Book Title: Muni Sammelan Vikram Samvat 1969 Year 1912
Author(s): Hiralal Sharma
Publisher: Hirachand Sancheti tatha Lala Chunilal Duggad
View full book text
________________
३६
प्रस्ताव सत्रहवां,
( १७ )
नवीन साधुको जवतक पांच प्रतिक्रमण, दश वैकालिकके चार अध्ययन, जीवविचार, नव तत्व और दंडक अर्थ सहित न हो जावे, तवतक व्याकरणआदि अन्य अभ्यासमें नहीं जोड़ना.
प्रस्ताव अढारवां.
(१८)
साध्वियों और गृहस्थियोंके पास कपडे न धुलवाका जो रिवाज अपनेमें है, उसको वैसाही कायम रखना : और अन्य कोई मुनि उपरोक्त काम करता हो तो उसको मिष्ट भाषणद्वारा हितशिक्षा देकर उस काम से छुडानेका प्रयत्न करना.
प्रस्ताव उन्नीसवां
( १९ )
आजकल प्रायः कितनेक सामान्य साधुभी उंची जातके और वहु मूल्यके धुस्से वगैरह कपड़े रखते नजर आते हैं ! इस रिवाजको यह सम्मेलन नापसंद करता है. और प्रस्ताव करता है कि, अपने साधुओंको आजपीछे पंजावी या बीकानेरी कंवल अथवा वैसाही और मकारका कम की मतका कंवल काममें लाना चाहिये.
·