________________
( ३०७ )
एम० ए० द्वारा प्रणीत तथा भंडार कर प्राच्य मंदिर पूना द्वारा प्रकाशित ( गवर्नमेंट ओरियंटल सीरीज, क्लास सी० न०४)
( २ ) जैन ग्रन्थ सूची- वीर सेवा मन्दिर, सरसावा द्वारा प्रकाशित । ( ३ ) ऐलक पन्नालाल दिगम्बर जैन सरस्वती भवन, बम्बई की रिपोर्ट (४) कर्णाटक कविचरिते - प्रार० नरसिंहाचार्य कृत, तथा कर्णाटक जैन कवि के नाम से पं० नाथूराम जी प्रेमी द्वारा अनुवादित ।
(५) जैन गुर्जर कविप्रो ( २ भाग - श्री एम० डी० देसाई, बम्बई द्वारा प्रणीत)
जैन साहित्य के इतिहास के लिए (१) हिन्दी जैन साहित्य का इतिहास पं० नाथूराम प्रेमी कृत तथा जैन ग्रन्थ रत्नाकर कार्यालय बम्बई से प्रकाशित । (२) हिन्दी जैन साहित्य का इतिहास - बा० कामता प्रसाद जैन द्वारा लिखित और भारतीय ज्ञान पीठ, काशी द्वारा प्रकाशित । (३) कर्णाटक जैन कवि । (४) तामिल भाषा का जैन साहित्य ( अग्रेजी) प्रो० ए० चक्रवर्ती कृत । (५) जैन साहित्यनो इतिहास (गुजराती) - श्री मोहनलाल देसाई कृत ।
२. जैन साहित्यिक संस्थाएं
वे संस्थाए ं जिनमें या जिनके द्वारा ग्रन्थ निर्माण, टीका, अनुवाद, सम्पादन, " प्रकाशन आदि कार्य होते हैं । इनमे से कई एक मे जैन साहित्य एवं इतिहास सम्बन्धी खोज शोध अनुसन्धानादि कार्य भी होते हैं । निम्नलिखित ऐसी सर्व ही सम्या प्राय सार्वजनिक, निस्स्वार्थ एवं सेवाभावी हैं, उनके संचालन व्यावसायिक दृष्टि नही है
(१) अम्बादास चवरे दिगम्बर जैनग्रन्थमाला, कारजा ।
(२) आगमोदय समिति सीरीज, सूरत ।
(३) श्रात्मानन्द जैन ट्रॅक्ट सोसाइटी, अम्बाला शहर ।