Book Title: Vichar Pothi
Author(s): Vinoba, Kundar B Diwan
Publisher: Sasta Sahitya Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 66
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra शोधन त्रयीः www.kobatirth.org चाहिए। विचारपोथी ૪૪૦ (१) विचारशोधन, (२) वृत्तिशोधन, (३) वर्तनशोधन | Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ४४१ प्रतिकार कहते ही उसमें अपुरस्कार गृहीत समझना ६५. ४४२ साधु-संतों को भी हम 'भोग्य' बनाना चाहते हैं । लेकिन वै हमें हजम होने लायक नहीं होते, इसका हमारे पास कोई इलाज नहीं होता । ४४३ पिछला 'पशु' पसन्द नहीं आता, अगला मनुष्य अभी बन नहीं है । बीचकी इस भयानक साधकावस्थाको मैं साधनाका नृसिंहावतार कहता हूं । ४४४ मुझे कुहरा दूसरी तरफ दिखाई देता है । दूसरेको कुहरा मेरे पास नज़र आता है । वास्तव में कुहरा सभी तरफ है । मुझे दूसरेकी स्थितिमें सन्तोष दिखाई देता है । दूसरेको मेरी स्थिति में सन्तोष दिखाई देता है । वास्तव में सन्तोष सर्वत्र है । परन्तु उसकी पहचान-भर होनी चाहिए । ४४५ जीवन में भय रखने से मरण निर्भय होगा । ४४६ छुटपन में गणेशजीका विसर्जन करते समय चित्तपर बड़ा प्रघात होता था । इतने प्रेमसे जिसकी स्थापना की, इतने दिन पूजा की, उसे पानी में डुबो देनेकी कल्पना सही नहीं जाती थी । For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107