Book Title: Swar Bhasha Ke Swaro Me
Author(s): Chandanmuni, Mohanlalmuni
Publisher: Pukhraj Khemraj Aacha

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir गोतिका - - · बोल, बोल, शीघ्र बतला, तूने क्या शुभ साधना की है ? अरे । परभव की यात्रा के लिए कुछ संबल तैयार किया है या नहीं ? मानव ! मानव भव पाकर तूने क्या शुभ कार्य किया है ? जन्मान्तर की यात्रा में जो उपयोगी हो, क्या ऐसा पाथेय नैयार कर रखा है ! १ तेरे समवयस्क व्यक्ति चले गए। पूज्यनीय माता पिता आदि भी न रहे । फिर भी अपना जाना तेरे खयाल रे भी नहीं है, क्या उसे भूल ही चुका है ? २. तू भूल चाहे याद रख, वह सर्वभक्षी यम (काल) तुझ नहीं छोड़ेगा । पैदा हुई कौन-सी वस्तु ऐसी है जो इस धर्म के द्वारा नष्ट न की गई हो ? ३. मौत का नाम सुनते ही शरीर कांप उठता है, फिर भी मोह-माया में फंसे हुए प्राणो अपने को साधना की ओर नहीं लगाते । ४. आश्चर्य है ! व्यक्ति जानता सब कुछ है परन्तु करता कुछ भी नहीं है । 'निश्चित ही मुझ यह करना है केवल ऐसा कहता रहता है। 'चन्दन' जो परमपद की साधना करता है, वही कोई विरल महात्मा धन्यवाद का पात्र है । उस महामना के चरण-युगल में कौन भक्ति पूर्वक, नमस्कार नहीं करता? For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50