Book Title: Shraman Sutra
Author(s): Amarchand Maharaj
Publisher: Sanmati Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 728
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir बोल-संग्रह --- ४२७ (१०) वेदिकाबद्ध-~-दोनों घुटनों के ऊपर, नीचे पार्श्व में अथवा गोदी में हाथ रख कर या किसी एक घुटने को दोनों हाथों के बीच में करके वन्दना करना। (११) भय-प्राचार्य आदि कहीं गच्छ से बाहर न करदें, इस भय से उनको वन्दना करना । (१२) भजमान-श्राचार्य हम से अनुकूल रहते हैं अथवा भविष्य में अनुकूल रहेंगे, इस दृष्टि से वन्दना करना । (१३) मैत्री प्राचार्य श्रादि से मैत्री हो जायगी, इस प्रकार मैत्री के निमित्त से वन्दना करना। (१४ गौरव-दूसरे साधु यह जान लें कि यह साधु वन्दन-विषयक समाचारी में कुशल है, इस प्रकार गौरव की इच्छा से विधि पूर्वक वन्दना करना। (१५) कारण-ज्ञान, दर्शन और चारित्र के सिवा अन्य ऐहिक वस्त्र पात्र आदि वस्तुओं के लिए वन्दना करना, कारण दोष है । (१६) स्तन्य-दूसरे साधु और श्रावक मुझे वन्दना करते देख न लें, मेरी लघुता प्रकट न हो, इस भाव से चोर की तरह छिपकर वन्दना करना । (१७) प्रत्यनीक-गुरुदेव अाहारादि करते हों उस समय वन. ना करना, प्रत्यनीक दोष है । - (१८) रुष्ट-क्रोध से जलते हुए वन्दन करना । __(१६) तर्जित-गुरुदेव को तर्जना करते हुए वन्दन करना । तर्जना का अर्थ है-'तुम तो काष्ठ मूर्ति हो, तुमको वन्दना करें या न करें, कुछ भी हानि लाभ नहीं ।' (२०) शठ-विना भाव के सिर्फ दिखाने के लिए बन्दन काना अथवा बीमारी आदि का झूठा बहाना बना कर सम्यक् प्रकार से वन्दन न करना। For Private And Personal

Loading...

Page Navigation
1 ... 726 727 728 729 730 731 732 733 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750