Book Title: Sambodhi
Author(s): Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 507
________________ ४४४ : सम्बोधि अहंकार और ममत्व के विसर्जन के पश्चात् कुछ है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । नहीं है तब भी आनन्द है और है तब भी, क्योंकि अपना कुछ नहीं है । दुःख अपनेपन में है | ध्यान और विसर्जन की सिद्धि के बाद साधक सर्वदा समाधिस्थ और स्वस्थ रहता है । तपोयोग का यह अन्तिम पड़ाव है। यहां तप साधन समाप्त हो जाता है । साधन साध्य में परिवर्तित हो जाता है । द्वैत मिट जाता है और अद्वैत का स्वर मुखरित हो उठता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 505 506 507 508 509 510