Book Title: Sajjan Tap Praveshika
Author(s): Saumyagunashreeji
Publisher: Prachya Vidyapith

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ x...सज्जन तप प्रवेशिका भवानीपुर रमेश मित्रा रोड स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय के भी आप फाउंडेशन मेम्बर हैं। जैन भवन, जौहरी साथ, मारवाड़ी साथ, जैन कल्याण संघ, लायन्स क्लब आदि में भी आप प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं। कहते हैं कि हर पुरुष की सफलता का श्रेय एक नारी को जाता है। धर्मपत्नी रीताजी नाहटा हम कदम बनकर जीवन के हर मोड़ पर आपका साथ निभाती हैं। वह एक धर्मनिष्ठ, सेवाभावी श्राविका होने के साथ Active समाज सेविका भी हैं। जिनदत्तसूरि महिला मंडल, कुशल सज्जन महिला मंडल, लायन्स क्लब, जैसलमेर संघ आदि की आप सक्रिय कार्यकर्ता हैं। ___आप ही के पद चिह्नों का अनुसरण करते हुए सुपुत्र गौतम एवं पुत्रवधू वंदना धर्म कार्य में सदा प्रवृत्त रहते हैं तथा आप दोनों को हर प्रकार की पारिवारिक एवं व्यावसायिक जिम्मेदारियों से निश्चित रखते हैं। यह आप ही के संस्कारों का परिणाम है कि आपके पोते-पोती ध्रुव एवं वेदिका आज के Modern समाज में भी जिनपूजा आदि नियमित करते हैं। पूज्या गुरुवर्या शशिप्रभाजी म.सा. के बंगाल प्रवास के दौरान आपने अपनी सेवाएँ हर समय प्रदान की। अध्ययनरता साध्वी सौम्यगणाजी को भी सुविधानुसार संभालते एवं प्रोत्साहित करते रहते हैं। आज उनकी बृहद शोधमाला के प्रकाशन में एक अभिन्न मोती के रूप में आप भी जुड़े हैं एतदर्थ सज्जनमणि ग्रन्थमाला आपकी आभारी है। आप इसी तरह जिन शासन के प्रति सजग एवं समर्पित रहें तथा अपनी वात्सल्य सुधा से श्रीसंघ को आप्लावित करते रहें यही अन्तर कामना।

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 376