Book Title: Jain Nibandh Ratnakar
Author(s): Kasturchand J Gadiya
Publisher: Kasturchand J Gadiya

View full book text
Previous | Next

Page 320
________________ ( ३०० ) अर्थ- न तो मुझे वीर परमाला से पक्षपात है और न कपिलादिकों द्वेष हैं किंतु जिसके वचन युक्ति करके सिद्ध हो जावें सौही ग्राह्य हैं. श्री हेमचन्द्रसूरिने वीरस्तुतिमें फरमाया है कि:श्लोक, नश्रद्धयैवत्व विपक्षपातो, नवमात्रादरुचिः परेषु । यथावदाप्ततत्वपरीक्षायातु, त्वामेववीरप्रभुमाश्रिताः स्मः॥ अर्थ - केवल श्रद्धा मात्र कहके तुझपर पक्षपात तथा द्वेष मात्र करके अन्य देवोंपर अरुचि नहीं है किंतु यथार्थ और आप्त वचनकी परीक्षा करके हे वीरन ! हमने आपही का आश्रय लिया है. ६ तो निश्चय हो गया के हमें किसीसे पक्षपात नहीं है, हे श्रोतागणों ! वे परमात्मा न अपने भक्तोपर खुरु होते हैं और न लिंकों पर नाराज होते हैं वल्के केवल मात्र सम परिणाम रहकर सर्व जीवोंपर सहरा उपकार करते हैं. यज्ञ - सूरिश्वरजी ! जब कि आपके प्रभु कुछभी नही कर सक्के तो उनको भजनाभी तो निरर्थक है. सूरि - हे यज्ञदत्तजी ! करना कराना यह राग द्वेषके तालुक है सो हम तो पहेले ही कह चुके कि सर्वज्ञ परमात्मा

Loading...

Page Navigation
1 ... 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355