Book Title: Jain Dharm Ki Kahaniya Part 16
Author(s): Rameshchandra Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Yuva Federation

View full book text
Previous | Next

Page 40
________________ जैनधर्म की कहानियाँ भाग-16/38 (कोलाहल सुनाई पड़ता है) धृतिषण - प्रतिहारी ! ओ प्रतिहारी ! प्रतिहारी - कहिये क्या आज्ञा है महाराज ! धृतिषेण - यह कोलाहल कैसा है ? पता लगाकर मुझे शीघ्र सूचित करो? प्रतिहारी- जो आज्ञा (जाता है एवं पुनः आता है) महाराज ! आपसे कुछ नागरिक मिलना चाहते हैं। धृतिषण - उन्हें मेरे पास भेज दो।। प्रतिहारी – जो आज्ञा (चला जाता है।) (नागरिकों का प्रवेश) सब मिलकर – महाराज की जय हो! प्रथम नागरिक - महाराज ! आवागमन के सभी मार्ग अवरुद्ध हैं। प्रजा के सारे कार्य ठप्प हो गये हैं। न जाने यह किसी शत्रु की करतूत है अथवा दैवी प्रकोप ही है। महाराज ! हम सब प्रजाजन आपसे यही निवेदन करने आये हैं। कृपया शीघ्रातिशीघ्र हमारे कष्टों को दूर करें। धृतिषेण - मेरे प्यारे स्नेही बन्धुओ ! आप निश्चिन्त हो। आपके कष्टों का निवारण थोड़े ही समय में हो जायेगा; क्योंकि हे प्रजाजनो ! “आज रात्रि में मुझे देवी स्वप्न आया है कि नगर के अवरुद्ध द्वार पतिव्रता शीलवती नारी के चरणस्पर्श मात्र से ही खुल सकेंगे।" अस्तु ! आज सब अपने-अपने घरों की गृहलक्ष्मियों को नगरद्वार पर भेजें, ताकि वे नगर निवासियों का संकट निवारण कर अपनी निर्मल तेजोपुञ्ज धवलकीर्ति ध्वजा विश्व में फहरा सकें। - ऐसी घोषणा करवा दीजिए। उद्घोषक - (डंका बजाकर उच्च स्वर में) माताओ ! बहिनो! सुनिये, सुनिये, सुनिये, श्रीमन्महाराजधिराज राज-राजेश्वर वैजयन्ती नरेश की आज्ञानुसार यह घोषणा की जाती है कि नगर द्वार बन्द होने से प्रजा संकट

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84