Book Title: Jain Dharm Ki Kahaniya Part 16
Author(s): Rameshchandra Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Yuva Federation

View full book text
Previous | Next

Page 46
________________ जैनधर्म की कहानियाँ भाग-16/44 मालिन - सब आपका पुन्नप्रताप है महारानीजी ! जुही ने रातभर जागकर डलिया सजाई है । तड़के ही उसने मुझे जगा दिया। कैकेयी - (गले का हार उतार कर देते हुये ) लो ये जुही को दे देना । आज राम का राज्याभिषेक है न ! जुही को भी जरूर लाना ! मालिन अवश्य लाऊँगी। वह तो कल से ही उतावली है।.....जुगजिओ महारानी जी ! 'दूधो नहाओ, पूतो फलो' । अच्छा, आज्ञा महारानी जी ! चलूँ न ? जुग - कैकेयी – जाओ। (कैकेयी को सुधि आती है) अरे ! तुम मुद्रिका ले मैं तो भूल ही गई थी । 1 मालिन - (सकुचाते हुये लेकर) जय हो महारानी जी की ! (मालिन का प्रस्थान, दूसरी ओर से दासी मंथरा का प्रवेश) मंथरा - आज बहुत प्रसन्न दिख रही हैं महारानी जी ! कैकेयी - प्रसन्नता का विषय ही है मंथरा ! राम का राज्याभिषेक होगा । मेरा राम राजा होगा और सीता राजरानी । मंथरा - और आप ? कैकेयी (गर्व पूर्वक) मैं राजमाता। मंथरा - आप भूलती हैं मँझली रानी ! राजमाता के पद पर आसीन होंगी बड़ी रानी कौशल्या जी ! — कैकेयी - पागल ! जीजी और मुझमें कोई अन्तर है क्या ? हम सब एक ही तो हैं। मंथरा - अन्तर स्पष्ट है, भले ही मुझे पागल मानो । कैकेयी - तू कहना क्या चाह रही है मंथरा ! क्या ऐसा हो सकता है कि मेरा राम राज्य पाकर मुझे भुला देगा ? जीजी की दृष्टि में 'मैं' क्या तिरस्कृत हो जाऊँगी ? मंथरा - पर आप दुनिया की दृष्टि में तो हो सकती हैं।

Loading...

Page Navigation
1 ... 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84