Book Title: Gyansuryodaya Natak
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 53
________________ ४१. द्वितीय अंक। देवगुरूणं कजे चूरिजइ चक्कवट्टिसेणंपि। - जो ण विचूरइ साहू सो अणंतसंसारिओ होदि ॥ . । अर्थात्-"देव और गुरुके कार्यके लिये चक्रवर्तीकी सेनाको भी चूर्ण कर डालना चाहिये । जो साधु समर्थ होकर भी ऐसा नहीं करता है, वह अनन्त संसारी होता है।" और हे मूर्खे! तूने क्या शासम नहीं सुना है कि, गुरुकी रक्षाके लिये सिंहोंको भी मारा है । इसके सिवाय साधुओंके भरणपोपणके विषयमें और भी कहा है कि, नववर्गचये साधून पोपयन्ति दिने दिने । प्रफुल्यन्ते गृहे तेपामचिरं कल्पपादपाः॥ अर्थात्-"जो पुरुष नववर्गोंसे साधुओंका प्रतिदिन पोषण करते है, उनके घर शीघ्र ही कल्पवृक्ष फूलते है । साराश उनकी सम्पूर्ण इच्छायें पूर्ण होती है । " मधु, मांस, मद्य, मक्खन, दधि, दुग्ध, घी, इक्षुरस (सांठेका रस) और तैल इन नौ पदार्थोंको नव वर्ग कहते है। श्राविका-अच्छा तो महाराज! मक्खन गृहण कीजिये । .[यति मान ले लेता है, और फिर किसी मिथ्यादृष्टिके यहासे भोजन एमालाकर एक स्थानमें बैठकर साता है] शान्ति-माता! इनमें भी मुझे दया नहीं दिखती है । क्षमा-अरी बेटी ! दया तो बड़ी बात है, उसकी तो कथा ही छोड़, इनके पास तो सत्यका भी निर्वाह नहीं है। बड़े ही असत्यवादी है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115