Book Title: Bada Jain Granth Sangraha
Author(s): Jain Sahitya Mandir Sagar
Publisher: Jain Sahitya Prakashan Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 42
________________ जैन-ग्रन्थ-संग्रह। - - - यह नव प्रकार की भक्ति दातार है । अर्थात् दातार कहिए दान देनेवाले को यह नव प्रकार की नवधाभकि करनी चाहिए। दातार के सातगुण-१ थद्धावान् होना, २शक्तिवान होना, ३ अलोभी होना, ४ दयावान होना, ५ भक्तिवान होना, ६ क्षमावान् होना और विवेक वान होना। दातार में यह सात गुण होते हैं । अर्थात् जिसमें यह सात गुंग हो यह सच्चा दातार है। ___ दातार के पांच भूपण-१ आनन्दपूर्वक देना, २ आदरपूर्वक देना, ३ प्रिय वचन कहकर देना, ५ निर्मल भाव रखना, ५जन्म सफल मानना। दाता के पांच दूपण-१ विलम्ब से देना, २ विमुख होकर देना, ३ दुर्घचन कहके देना, ४ निरादर करके देना, ५.देकर पछताना। ___यह दाता के पांच दूषण हैं । अर्थात् दातार में यह पांच बातें नहीं होनी चाहिए। ग्यारह प्रतिमाओं का सामान्य स्वरूप। ' दोहा । प्रणम पंच परमेष्टि पद, जिन आगम अनुसार । श्रावक-प्रतिमा एकदश काहुँ भविजन हितकार ॥१॥ सवैया-श्रद्धा कर व्रत पाले, सामाफि दोप टालै, पौसी माँड सचित की त्यागै, लो घटायक । रात्रिमुक्ति परिहरै,

Loading...

Page Navigation
1 ... 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116