SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १६२ निरुक्त कोश जो सब ओर से (संयम को ) मथ डालता है, वह परिमन्धु / व्याघात है । १०१४. पलीण ( प्रलीन ) पइ पइ लीणा उ होंति तु पलीणा । मोहादी वा पलयं जेसि गया ते पलीणा तु ॥ ' प्रलीन हैं । जो पद पद पर लीन हैं, वे प्रलीन हैं । जिनके क्रोध आदि ( कषाय ) प्रलय को प्राप्त हो गए हैं, वे १०१५. पलंब ( प्रलम्ब ) प्रलम्बते इति प्रलम्बः । जो लटकता है, वह प्रलम्व है । १०१६. पलंब ( प्रलंब ) है । १०१७. पल्लवगाहि ( पल्लवग्राहिन् ) प्रकर्षेण वृद्धि याति वृक्षोऽस्मादिति प्रलम्बम् । (व्यभा २ टीप २) जिसके द्वारा वृक्ष वृद्धि को प्राप्त होता है, वह प्रलंब / मूल ( जीतभा ६६५ ) १०१८. पल्ली ( पल्ली ) Jain Education International अपरापरशास्त्रतरूणां पल्लवान् — तन्मध्यगतालापक - श्लोक-गाथारूपान् सूत्रार्थलवान् स्वरुच्या ग्रहीतुं शीलमस्येति पल्लवग्राही । ( बृटी पृ २३५ ) जिसका पल्लव / थोड़ा थोड़ा या बीच-बीच से ग्रहण करने का स्वभाव है, वह पल्लवग्राही / अपूर्ण ज्ञाता है । (राटी पृ १०८ ) पाल्यन्तेऽनया दुष्कृत विधायिनो जना इति पल्ली । For Private & Personal Use Only १. प्रकर्षेण लीना लयं विनाशं गताः क्रोधादय येषामिति प्रलीनाः । ( व्यभा १० टी प ६० ) ( उशाटी प ६०५ ) www.jainelibrary.org
SR No.016101
Book TitleNirukta Kosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy