SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 333
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २१६ ) का जघन्यकाल एक समय प्राप्त हो जाता है । अथवा काययोगकाल के क्षय से मनोयोग के प्राप्त होने पर द्वितीय समय में व्याघात को प्राप्त हुए उसको फिर भी काययोग ही प्राप्त हुआ । इस तरह द्वितीय प्रकार एक समय प्राप्त होता है । इसी प्रकार शेष चार मनोयोगों और पांच वचनयोगों के भी एक समय की प्ररूपणा दोनों प्रकारों से जानकर करना चाहिए । अधिक से अधिक अन्तर्मुहूर्तकाल तक जीव पांच मनोयोगी और पांच वचनयोगी रहते हैं । क्योंकि, अविवक्षित योग से विवक्षित योग को प्राप्त होकर उत्कर्ष से यहाँ अंतर्मुहूर्त तक अवस्थान होने में कोई विरोध नहीं है । •• २ काययोगी की कालस्थिति काय जोगी केवचिरं कालादो होदि ? - षट्० खण्ड ० २ । २ । टीका - किममेत्थ एगवयणणिद्दे सो कदो ? मोत्तू बहूहि जीवेहि एत्थ पओजणाभावादो । ९९ । पु ७ । पृष्ठ० १५२ ण एस दोसो, एगजीवं जहणेण अंतोमुत्तं । षट्० खण्ड ० २ । २ । सू १०० ॥ पु ७ । पृष्ठ १५२ टीका - अणप्पिदजोगादो कायजोगं गदस्स जहण्णकालस्स वि अंतोमुहुत्तपमाणं मोत्तूण एगसमयादिपमाणाणुवलंभादो । उक्कस्सेण अनंतकालमसं खेज्जपोग्गल परियहं । Jain Education International -षट्० खण्ड० २ । २ । सू १०१ । ७ । पृष्ठ ० १५२ · टीका - अणपदजोगादो कायजोगं गंतूण तत्थ सुट्ठ दोहद्धमच्छिय कालं करिय एइ दियेसु उप्पण्णस्स आवलियाए असंखेज्ज दिभागमे त्तपोग्गल परियट्टाणि परियट्टिदस्स कायजोगुक्कस्सकालुवलं भादो । जीव काययोगी कितने काल तक रहता है । यहाँ एकवचन के निर्देश करने में कोई दोष नहीं है, क्योंकि एक जीव को छोड़कर यहाँ बहुत जीवों से प्रयोजन नहीं है । कम से कम अन्तर्मुहूर्त तक जीव काययोगी रहता है । क्योंकि अविवक्षित योग से काययोग को प्राप्त हुए जीव के जघन्यकाल का प्रमाण अन्तर्मुहूतं को छोड़कर एक समयादि रूप नहीं पाया जाता है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016029
Book TitleYoga kosha Part 2
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia, Shreechand Choradiya
PublisherJain Darshan Prakashan
Publication Year1996
Total Pages478
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy