SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 62
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२ ] कृष्ण-गीता गुण से ही मिलता साचा पद । उच्च नीच का है झूठा मद ॥ मदमय मन मत कर, विष हरकर, दे यह विष-घट फोड़ । निरर्थक भेदभाव दे छोड़ ॥३१॥ ___ गीत १६ जातियाँ हैं सब कर्म-प्रधान । जैसा कर्म करे जो मानव वैसा उसका मान । जातियाँ हैं सब कर्म-प्रधान ॥३२॥ ब्राह्मण कुलमें पैदा होकर दिया न जगको ज्ञान । विद्या में जीवन न दिया तो है वह शद्र--समान || जातियाँ ह सब कर्म-प्रधान ॥३३॥ अगर शूद्र कुल में पैदा हो लेकिन हो विद्वान । समझो विप्र, विप्रताकी । है सद्विद्या पहचान ॥ जातियाँ हैं सब कर्म प्रधान ॥३४॥ जन्म निमित्तरूप है केवल हे साधन सामान । साधन पाये कार्य न पाया व्यर्थ नामका गान ।। जातियाँ हैं सब कर्म-प्रधान ॥३५॥ कार्य-सिद्धि होगई मिला यदि गुणगण का सन्मान । कारण पूरे हों कि अधूरे फिर क्या खींचातान ॥ जातियाँ हैं सब कर्म-प्रधान ॥३६॥ सामाजिक सामयिक भेद ये सुविधा के सामान । सामञ्जस्य यहां जैसे हो कर वैसे आदान ॥ • जातियाँ हैं सब कर्म--प्रधान ॥३७||
SR No.010814
Book TitleKrushna Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDarbarilal Satyabhakta
PublisherSatyashram Vardha
Publication Year1995
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy