SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 162
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४८ . .समन्तभद्र-भारती । अभिमत फलको फलते हैं यथा स्थित वस्तुतत्त्वके प्ररूपणमें समर्थ । से होकर सन्मार्गपर ले जाते हैं । इसीसे अपना हित चाहनेवाले आर्य जनोंने आपको प्रणाम किया है-उत्तम पुरुष सदा ही आपके सामने नत-मस्तक हुए हैं।' श्रीअनन्तजित्-जिन-स्तवन अनन्त-दोषाऽऽशय-विग्रहो ग्रहो विषङ्गवाल्मोह-मयश्चिरं हृदि । यतो जितस्तत्त्वाँचौ प्रसीदता त्वया ततोऽभूर्भगवाननन्तजित् ॥१॥ 'जिसका शरीर अनन्त दोषोंका-राग-द्वेष-कामक्रोधादिक | अगणित विकारोंका-आधारभूत है (और इसी लिये अनन्त-संसार- । परिभ्रमणका कारण है) ऐसा मोहमयी ग्रह-पिशाच, जो चिरकालसे हृदयमें चिपटा हुआ था-आत्माके साथ सम्बद्ध होकर उसपर अपना आतङ्क जमाए हुए था-वह चूँकि तत्त्वश्रद्धामें प्रसन्नता धारण करनेवाले आपके द्वारा पराजित-निर्मूलित-किया गया है, इस | लिये आप भगवान् 'अनन्तजित्' हुए हैं आपकी 'अनन्तजित्' यह - संज्ञा सार्थक है।' कषाय-नाम्नां द्विषतां प्रमाथिनामशेषयन्नाम भवानशेषवित् ।
SR No.010650
Book TitleSwayambhu Stotram
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJugalkishor Mukhtar
PublisherVeer Seva Mandir Trust
Publication Year1951
Total Pages206
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy