SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 159
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १३७ ) मछलियों, कछुओं आदि जलचर प्राणियों को डाल देता और चौथे खाने में जो कुछ बचता वह स्वयं खाकर पारणा करता। इस प्रकार का घोर तप वारह वर्ष तक करता रहा । अन्त में एक मास का अनशन कर आयुष्य पूर्णकर वह असुर कुमारों का इन्द्र चमरेन्द्र वना। प्र. ३१८ चमरेन्द्र सौधर्मेन्द्र के देव विमान में क्यों गया था ? a चमरेन्द्र ने अपने ज्ञान - बल से इधर-उधर देखा-ससार में मुझसे भी कोई अधिक बलशाली और ऋद्धिशालो है क्या? तभी ठीक उसे देव-विमानों के ऊपर सौधर्म-विमान में इन्द्रासन लगा दिखाई दिया। सौधर्मेन्द्र अपने भोग-विलास, आमोद-प्रमोद व ऐश्वयं में मस्त था। अपने सिर पर इस प्रकार सौधर्मेन्द्र को प्रानन्द-विलास करते हुए देखकर चमरेन्द्र का अहंकार क्रोध के रूप में भड़क उठा। उसने अन्य असुर कुमारों से पूछा-यह कौन पुण्यहीन, विवेकहीन, अहंकारी देव है, जो यों हमारे मस्तक पर निर्लज्जता पूर्वक बैठा
SR No.010409
Book TitleMahavira Jivan Bodhini
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGirishchandra Maharaj, Jigneshmuni
PublisherCalcutta Punjab Jain Sabha
Publication Year1985
Total Pages381
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy