SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७०] निषेध-साधक - अनुपलब्धि हेतु प्रतिषेध्य से विरुद्ध होने के कारण जो हेतु, उसका प्रतिषेध्य सिद्ध करता है, वह अविरुद्धानुपलब्धि कहलाता है । जैन दर्शन में प्रमाण मीमांसा विरुद्धानुपलब्धि के सात प्रकार हैं : (१) विरुद्ध स्वभाव - अनुपलब्धि :साध्य - यहाँ घट नहीं है । हेतु — क्योंकि उसका दृश्य स्वभाव उपलब्ध नहीं हो रहा है । चतु का विषय होना घट का स्वभाव है । यहाँ इस अविरुद्ध स्वभाव से 1 ही प्रतिपेध्य का प्रतिषेध है । (२) अविरुद्ध व्यापक अनुपलब्धि : साध्य --- यहाँ पनस नही है । हेतु — क्योकि वृक्ष नहीं है । वृक्ष व्यापक है, पनस व्याप्य । यह व्यापक की अनुपलब्धि में व्याप्य का प्रतिषेध है । (३) विरुद्ध कार्य अनुपलब्धि : साध्य - यहाँ अप्रतिहत शक्ति वाले बीज नहीं है । हेतु - क्योकि अकुर नहीं दीख रहे हैं । यह विरोधी कार्य की अनुपलब्धि के कारण का प्रतिपंध है। (४) विरुद्ध- कारण - अनुपलब्धि : साध्य -- इस व्यक्ति मे प्रशमभाव नहीं है । हेतु — क्योंकि इसे सम्यग् दर्शन प्राप्त नही हुआ है। प्रशम नाव — — सम्यग् दर्शन का कार्य है । यह कारण के अभाव में कार्य का प्रतिषेध है । (५) अविरुद्ध - पूर्व चर अनुपलब्धि : माध्य - एक मुहूर्त्त के पश्चात् स्वाति का उदय नहीं होगा । हेतु - क्योकि अभी चित्रा का उदय नही है । यह चित्रा के पूर्ववर्ती उदय के अभाव द्वारा स्वाति के उत्तरवर्ती उदय वा प्रतिषेध है । (६) अविरुद्ध-उत्तरचर- अनुपलब्धि : साध्य - एक महत्तं पहले पूर्वाभाद्रपदा का उदय नहीं हुआ था !
SR No.010217
Book TitleJain Darshan me Praman Mimansa
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChhaganlal Shastri
PublisherMannalal Surana Memorial Trust Kolkatta
Publication Year
Total Pages243
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy