SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 336
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विश्वविजयी मानव विवरण - हस्तगत साधनको ही साधन मानना चाहिये । अनागत साधनों को अपनी श्रद्धा नहीं देनी चाहिये । अनिश्चित साधनका भरोसा करके हस्तगत साधनका उपयोग न करना कर्तव्यभ्रष्टता है । मनिश्चित अप्राप्त साधनों का भरोसा करना वृथा है । कल कुछ मिल सकेगा या नहीं यह अनागत होने से अनिश्चित है । हाथकी वस्तु समक्ष उपस्थित है । उपस्थित स्वल्प भी श्रेष्ठ है । अनुपस्थित बहुतका भी कोई व्यवहारिक मूल्य नहीं है | ( अनैतिकता कर्तव्यभ्रष्टताकी उत्पादक ) अतिप्रसंगो दोषमुत्पादयति ॥ ३४९ ॥ ३०९ किसी भी कार्य में अनैतिकताका आघुसना उस कार्यके उद्देइयको विनष्ट करनेवाली कर्तव्यभ्रष्टता है । विवरण - विषय में अतिप्रसक्ति अर्थात् उनका अवैध सेवन अनिष्ट त्पन्न करता है । इससे शारीरिक ऐन्द्रियक तथा भौतिक अनिष्ट होते हैं । इससे मनुष्यका तेजम्बी भाग नष्ट होजाता तथा वह निस्तेज होकर उपेक्षित पददलित होकर परनिर्भर जीवन काटनेके लिये विवश होजाता है । अथवा किसीके साथ अनुचित घनिष्ठता बढाना अनिष्ट उत्पन्न करनेवाला होता है। ( विश्वविजयी मानव ) सर्व जयत्यक्रोधः || ३५० ॥ क्रोधहीन ( रागहीन विनीत सुशील ) व्यक्ति विश्वविजयी बन जाता है । विवरण - चित्तचांचल्य ही क्रोध है । बुद्धिको स्थिर रखना विजेता के लिये अनिवार्य रूप से आवश्यक है । स्पष्ट शब्दोंमें क्रोधपर विजय पालना ही विश्वविजय है । बुद्धिकी जो स्थिरता है वही तो विजय है । बुद्धिकी ज अस्थिरता है वही तो पराजय है । संग्राम में जिसकी बुद्धि, अन्ततक स्थिर
SR No.009900
Book TitleChanakya Sutrani
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRamavatar Vidyabhaskar
PublisherSwadhyaya Mandal Pardi
Publication Year1946
Total Pages691
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size37 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy