SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 97
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चौथा प्रस्ताव विषयों के कारण आत्मा द्वारा निर्मित प्रतिभाव अनेक होते हैं । बुद्धिमान् प्रतिभाव के द्वारा अपना अभिप्राय जानते हैं । (१) वास्तव में अभिप्राय का उत्पन्न होना ही रोकना चाहिए । प्रतिभाव को देखने से उसका ज्ञान सहज हो जाता है । (२) विषयों की भावनाओं से युक्त चित्त प्रतिक्रिया करता ही है । जैसे घी की धाराओं से सिंचित अग्नि धू धू कर जलने लगती है । (३) जीव जब अभिप्राय और अर्थघटन से रहित होता है, तब प्रतिभाव और प्रतिक्रिया उत्पन्न नहीं होती है । (४) प्रतिभावों का अभाव आत्मा की परम अवस्था । यही समाधि, विशुद्धि अथवा सिद्धि है । (५) तीन कारणों से ये दुष्ट प्रतिभाव उत्पन्न होते हैं । कर्मों के उदय से, पूर्व संस्कारों से और बूरे निमित्त से । (६) चौथा प्रस्ताव ७९
SR No.009509
Book TitleSamvegrati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrashamrativijay, Kamleshkumar Jain
PublisherKashi Hindu Vishwavidyalaya
Publication Year2009
Total Pages155
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy