SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 39
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तात्त्विक रूप से विभिन्न संस्कार ही मनोयोग है। मनोयोग का निमित्त के वशवर्ती होना ही दुःख का कारण है । (५५) जिस प्रकार वात-पित्त-कफ के वैषम्य से देह में रोग उत्पन्न होता है। उसी प्रकार कर्म की संगति से आत्मा में संस्कार उत्पन्न होते हैं । (५६) रोग का उपशम कर के विद्वान वातादि की विषमता का निवारण करता है । उसी प्रकार भव्य प्राणी संस्कारों को जीतकर कर्मों का निवारण करे । (५७) और भाव के आश्रित होता है । कर्मोदय कर्मों का उदय द्रव्य, क्षेत्र, काल, गति पुनः कर्म-बन्ध का कारण होता है । (५८) द्रव्यादि से प्रेरित कर्म संस्कारों का निर्माण करता है, यह विचार या संस्कार निमित्तों से निष्पन्न होते हैं और कर्मों का अनुसरण करते हैं । (५९) अशुभ निमित्तों की निरन्तरता से कारण आत्मा जिन जिन भावों का अनुभव करता है, वे अगणित भाव अशुभ होते हैं । (६०) प्रथम प्रस्ताव २१
SR No.009509
Book TitleSamvegrati
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrashamrativijay, Kamleshkumar Jain
PublisherKashi Hindu Vishwavidyalaya
Publication Year2009
Total Pages155
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Spiritual
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy