________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२१-हरदोई __ ( गजेटियर छपा १६०४ ) इसकी चौहद्दी इस प्रकार है
पूर्व में गोमती नदो, दक्षिण में लखनऊ और उन्नाव जिला, उत्तर में खेरा और शाहजहांपुर जिला, पश्चिम में फर्रुखाबाद जिला व कानपुर । इसमें २३२६ वर्ग मील स्थान है।
(१) मझगांव-तहसील संडीला-ग्राम में एक बड़े ईंट के किले के खंडहर हैं जिसमें १८ वीं शताब्दी का एक संस्कृत शिला लेख है।
डा० फुहरर की रिपोर्ट से नीचे का हाल मालूम हुअाः(२) मलतावान-तहसील विलग्राम । हरदोई से दक्षिण २१ मील । यहां कुछ कारीगरी के ईटों के ध्वंश मकान हैं । मखदूमशाह की दर्गाह में = हिन्दुओं के खंभे लगे हैं । यहां अकबर और शाहजहां के समय की मसजिद हैं । इनमें सामने कंकड़ के बड़े कटे हुए टोले जमीन से ३ फुट ऊंचे हैं । इसमें संदेह नहीं कि ये कंकड़ के टीले ब्राह्मण, जैन और बौद्ध मन्दिरों से लिये गए हैं। पुराने पीपल के वृक्षों के नीचे खंडित मूर्तियां बहुधा देखी जाती हैं । आशादेवी का एक नया हिन्दू मन्दिर
For Private And Personal Use Only