________________
प्रश्नों के उत्तर
.४५८
~
vm
violence. *
यहां हिंसा शब्द का अर्थ शस्त्रों द्वारा किए गए हमले का उत्तर शस्त्रों से देना अर्थात् अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के संरक्षणार्थ. हथियारों से शत्रु का मुकाबला करना। इससे स्पष्ट है कि अहिंसा. कायरता की नहीं, वीरता की प्रतीक है। वीर ही नहीं, महावीर ही इसे स्वीकार कर सकते हैं । अस्तु, एक राजा, राजनेता, सैनिकया सेनापति भी अहिंसा धर्म का पालन कर सकता है और अहिंसा का .. परिपालन करते हुए वह हिंसा को अपेक्षा अहिंसा से देश को अच्छो । तरह सुरक्षा कर सकता है तथा अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी शांति एवं .. सुव्यवस्था बनाए रख सकता है। प्रश्न- गृहस्थ द्वारा स्वीकृत अहिंसा व्रत में निरपराधी प्राणी को संकल्प पूर्वक मारने इजाजत की नहीं है। परन्तु, सिंह, सर्प, विच्छू आदि जंगली-विषैले जीव-जन्तु तो मानव के शत्रु हैं। ऐसी स्थिति में उनका वध करना चाहिए या नहीं? इस सम्बंध में जैन धर्म क्या कहता है ? उत्तर- शत्रु और मित्र की पहचान कर सकना कठिन है। हम, जिसे - शत्रु मानते हैं. समय पाने पर वह मित्र से भी अधिक सहायक सिद्ध ..
हो जाता है और जिसे मित्र समझते हैं वह धोखा दे देता है। प्रस्तु.. _ . कल्पना के आधार पर किसो को शत्रु या मित्र मानना सहा दृष्टि . . - नहीं है । सर्प एवं विच्छू प्रादि विषले जन्तु एवं कोड़े मानव के शत्रु
ही हैं, इसमें सत्यता का मभाव है। क्योंकि यह आप स्वयं देखते हैं कि ........ "Men & Ideals" पुस्तक में गांधी जी के ". The Doctrine. .. ... of the sword लेख से।' .....