Book Title: Mahavira Jivan Bodhini
Author(s): Girishchandra Maharaj, Jigneshmuni
Publisher: Calcutta Punjab Jain Sabha

View full book text
Previous | Next

Page 377
________________ ( ३४६ ) कर ऋषभदेव स्वामी के शासन में १०८ जीव एक साथ सिद्ध हुए । (२) युगलिया मर कर देवलोक में ही जाता है लेकिन हरिवंश में एक युगलिया मरकर नरक में गया । (३) तीर्थंकरों के शासन में असंयतित्रों की पूजा नहीं होती लेकिन नव से पंद्रहवें तीर्थंकरो तक के शासन में असंयतियों की पूजा हुई है । (४) स्त्रीवेद में तीर्थकर नहीं होते लेकिन १६ वें मल्लिनाथ स्वामी स्त्रीवेद में तीर्थंकर हुए । (५) वासुदेव- वासुदेव कभी साथ में नहीं मिलते, लेकिन श्रीकृष्ण महाराज को अमरकंका नामकी राजधानी जो धातकी खंडमें है, वहां जाना पड़ा । द्रौपदी का वहां हरण हुआ था । वासुदेव अपनी भूमि की सीमा किसी कालमें पार नहीं कर सकता, फिर भी द्रौपदी को वहां से

Loading...

Page Navigation
1 ... 375 376 377 378 379 380 381