Book Title: Kuvalaymala Kaha Ka Sanskritik Adhyayan
Author(s): Prem Suman Jain
Publisher: Prakrit Jain Shastra evam Ahimsa Shodh Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ ( १७ ) पटचित्र । तिब्बत के टंक चित्र, कथात्मक-पट चित्र । चित्रकला के पारिभाषिक शब्द -- चित्तयर-दारओ, चित्तकला - कुसलो, चित्तपुत्तलिया, रेहा, वण्ग, वत्तिणो, विरयणं, भाव, ठाणय, माग, अंगोपांग एवं दठ्ठे । परिच्छेद ४ नगर एवं राजप्रासाद स्थापत्य ( ३०७ - ३२८ ) स्कन्धावार--- स्थापत्य का नगरों के वर्णन-प्रसंगों में नगर - स्थापत्य -- परिखा, प्राकार, अट्टालक, गोपुर, रक्षामुख ( प्रतोली ), राज्यमार्ग, रथ्या, चत्वर, सिंगाडय ( त्रिराहा ), हट्ट, देवकुल, सभा आदि । प्रमुख अंग, बाह्याली - अश्व क्रीडा का मैदान, विपणिमार्ग, सिंहद्वार, बाह्यआस्थानमण्डप ( धवलगृह, अन्तःपुर, कुमारी अन्तःपुर, बालवृक्ष-वाटिका एवं गृह शकुनशवक, आपानकभूमि, भोजन- मण्डप । अभ्यन्तर-आस्थान- मण्डप, वासभवन, भवन उद्यान - मरकतमणि कोट्टिम, कदलीगृह, गुल्मवन- लतागृह, गृह-दधिका, वापी, क्रीडाशैल, देवगृह आदि । परिच्छेद ५. भवन - स्थापत्य ( ३२९-३३३ ) ध्वजा, तुंगभवन, शिखर, तोरण, गवाक्ष मालाएँ, वेदिका, कपोतपाली, सोपानपंक्ति । णिज्जूहय, आलय, द्वारदेश, हर्म्यतल, उल्लोक, आदि । यन्त्रशिल्प — यन्त्रजलधर, यन्त्रशकुन एवं जल-यन्त्र । परिच्छेद ६. मूर्ति - शिल्प ( ३३४-३४० ) तीर्थकर मूर्तियाँ - जिनगृह में अनेक मणियों से निर्मित जिनविम्ब, मुक्तासैल से निर्मित ऋषभप्रतिमा तीर्थकर को सिर पर धारण की हुई यक्ष-प्रतिमा, आठ देवकन्याओं एवं शालभंजिकाओं की मूर्तियाँ, विभिन्न पुत्तलियाँ, व्यक्तिगत रत्न प्रतिमाएँ । प्रतिमाओं के विभिन्न - पद्मासन, वीरासन, कुक्कुटासन, गोदोहनासन आदि । आसन - पध्याय सात : : धार्मिक जोवन परिच्छेद १. प्रमुख धर्म ( ३४३-३७२ ) ३४१-३९५ शैवधर्म-अद्वैतवादी, सद्वैतवादी, कापालिक, महाभैरव, आत्मबधिक, पर्वत- पतनक, गुग्गुलधारक, पार्थिवपूजनवादी, कारुणिक, दुष्ट जीव संहारक आदि सम्प्रदाय । शिव के विभिन्न रूप — शशिशेखर, त्रिनयन, हर, धवलदेह, शंकर, अर्धनारीश्वर एवं योगीशिव । महाकाल की प्रसिद्धि । रुद्र, स्कन्द षड्मुख, कुमार, गजेन्द्र, विनायक, गणाधिप, कात्यायनी, कोट्टजा आदि देवता । वैदिक धर्म- एकात्मवादी पशुयज्ञ समर्थक ( कर्मकाण्डी ), अग्निहोत्रवादी, वानप्रस्थ, वर्णवादी, ध्यानवादी, एकदण्डी, तपस्वी तापस, पासंडी, भिक्षुक, भोगी आदि धार्मिक आचार्य | त्रिदशेन्द्र, सप्तमातृकाएँ धार्मिक मठ आदि । पौराणिक धर्म - दानवादी, पूर्तधार्मिक, मूर्तिपूजक, विनयवादी,

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 ... 516