Book Title: Kavyalankar Sutra Vrutti
Author(s): Vamanacharya, Vishweshwar Siddhant Shiromani, Nagendra
Publisher: Atmaram and Sons

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ की सफलता है । परन्तु क्या केवल सफल उक्ति अथवा सफल अभिव्यंजना ही काव्य है ? हमारे श्राचर्यों ने भरत से लेकर रामचन्द्र शुक्ल तक ने इम्पका निषेध किया है। उधर विदेश में भी अरस्तु से लेकर रिचर्डस तक सभी ने इसका प्रतिवाद किया है । भारतीय काव्य शास्त्र में इसीलिए विश्व - नाथ को 'रसात्मक' शब्द का प्रयोग करना पडा और पडितराज जगन्नाथ को 'रमणीयार्थ प्रतिपादक' विशेषण लगाना पडा - शुक्ल जी ने भी इसीलिए रमणीय और रागात्मक शब्दों का प्रयोग किया है। इन श्राचार्यों के अनुसार प्रत्येक अर्थ और शब्द का सामंजस्य काव्य नहीं है - रमणीय अर्थ और शब्द का सामंजस्य ही काव्य है । दूसरे शब्दों में प्रत्येक (सफल) उक्ति काव्य नहीं सरस या रमणीय ( रमणीय अर्थ को व्यक्त करने वाली) उक्ति ही काव्य है । ग्ररस्तू ने भी भाव-वैभव पर इसी दृष्टि से अधिक बल दिया है—और याधुनिक मनोवैज्ञानिक आलोचक रिचर्डस भी, जो कि काव्य को मूलतः एक अनुभव मानते हैं, इस अनुभव के लिए - प्रकार की दृष्टि से नहीं - प्रभाव आदि की दृष्टि से कतिपय गुणों की स्थिति अनिवार्य मानते हैं । स्थूल शब्दों में प्रत्येक अनुभव काव्य नहीं है- समृद्ध अनुभव' ही काव्य है । परन्तु इस तर्क के विरुद्ध भामह के लक्षण के समर्थन में भी युक्ति दी जा सकती है - और वह यह कि शब्द और अर्थ का सामंजस्य अपने आप में ही रमणीय होता है उसके लिए रमणीय विशेषण की श्रावश्यकता नहीं । क्रोचे का यही मत है कि सफत उक्ति स्वयं सौंदर्य है—उसके अतिरिक्त सौन्दर्य कोई बाह्य तत्व नहीं है । "सफल अभिव्यंजना ही सौन्दर्य है क्यों कि सफल अभिव्यंजना तो अभिव्यंजना ही नहीं होती ।" (क्रोचे ) । भारतीय काव्य-शास्त्र में कुन्तक को सूक्ष्म दृष्टि इस तथ्य तक पहुची है और उन्होंने इस विरोधाभास को दूर करने का प्रयत्न किया है । एक स्थान पर साहित्य ग्रर्थात् शब्द और अर्थ के सहभाव का अर्थ स्पष्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि शब्द और अर्थ का यह सहभाव केवल चाच्य वाचक-सम्बन्ध-रूप नहीं होना चाहिए— उसमे तो चक्रता- चैचित्रय गुणालंकार-सम्पदा की मानो परस्पर स्पर्धा रहनी चाहिए । अन्यथा केवल वाच्य वाचक सम्बन्ध होने से तो वह श्राह्लाद् १ रिच एक्सपीरियस २ चक्रनाविंचित्रगुणालकारसम्पदा परस्परस्पर्धाधिरोह॰ । (=)

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 220