________________
( ३४ )
१४ विधि से पकाये हुए फल शाकादि 1 नहीं, खाना.
१५ कोडलीवर आईल आदि भ्रष्ट दवाएं नहीं खाना. पाठ १७वां सामायिक की विधि.
१. जहां तक हो प्रभात में नहीं तो जब
FR
W
एक घंटे की निवृत्ति मिले तब पवित्र
"
शरीर से पवित्र स्थान में सामायिक करना. :
२ सामायिकके वस्त्र अलग रखना चाहिये एक पहनने का और एक डने का इस तरह दो खुल्ले वस्त्र सफेद और स्वच्छ रखना.
.
३ सामायिक में वनीयान, अचकन, गंजी कोट, पाटलून, टोपी, पघड़ी, मोजे, फूल की माला या कोई भी सीसारिक कपड़े पहनना नहीं.
४ स्त्रियों के लिये उपर लिखित नियम नहीं है उनको स्त्रियों का पहनांव रख
1