Book Title: Jain Agam Prani kosha
Author(s): Virendramuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 71
________________ जैन आगम प्राणी कोश Poisonous Snakes of Southern Africa] दीविग [द्विपिक] आ.चू. 1/52 ज्ञाता. 1/1/39 प्रश्नव्या 1/6 Leopard-चित्तिदार तेंदुआं । आकार - सामान्य तेंदुए से कुछ बड़ा । लक्षण - मोटे, कोमल तथा सुंदर फर वाली त्वचा । बर्फीले प्राकृतिक आवास के साथ मेल खाती हुई गुलाब के गुच्छे जैसी पीले स्लेटी धब्बों से युक्त शरीर । विवरण- भारत एवं अफ्रीका के घने जंगलों में यह अक्सर घने वृक्ष के ऊपर पाया जाता । यह एक कुशल शिकारी है, जो अपने शिकार को वृक्ष के ऊपर ले जाकर वृक्ष की डालियों से बांध देता है। विमर्श: अथर्ववेद, 4, 8, 7, 6 और मैत्रायणी संहिता 2, 1, 9 में द्विपिन का अर्थ तेंदुआ तथा राजनिघंटु पृ. 591 में व्याघ्र का पर्यायवाची माना है । [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - Nature, संकटग्रस्त वन्य प्राणी] दीविय [द्विपिक] प्रश्नव्या 1/9 Spotted Dove-चित्रक फाखता, चित्ता फाखता, पर्की । आकार - मैना और कबूतर की भांति । लक्षण - शरीर का रंग सफेद चित्तिदार तथा गुलावी भूरा । पश्चग्रीवा पर शतरंज जैसे सफेद-काले धब्बे । नर-मादा दोनों एक से होते हैं। विवरण - भारत, लंका आदि देशों में पाया जाने वाला Jain Education International यह पक्षी न छेड़ने पर काफी निडर और पालतू सा हो जाता है। अन्य पण्डुकों की तरह ही जल्दी-जल्दी पंख फड़फड़ाकर तेज तथा जोरदार उड़ान भरता 1 [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य - K. N. Dave पृ. 11] दुलि [दुलि] उशाटी. पृ. 400 Tortoise, Turtle-कच्छप देखें- कच्छभ 57 ओवत्ता [द्वितआवर्त] प्रज्ञा. 1/49 A Small Shell or A kind of Shell-द्वि आवर्त (शंख का एक प्रकार) । देखें-संख और संखनग दोल [दोल] प्रज्ञा. 1 / 51 Locust of green colour-हरे रंग की टिड्डी, खडमाकड़ी (गुजरात) आकार - टिड्डी के समान । लक्षण - शरीर का रंग हरा । प्रायः बरसात के दिनों में ही देखी जाती है । विवरण - मकई, बाजरा आदि के खेतों में इनके दल फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाते हैं। इनका डंक भी मधुमक्खी के समान खुजली पैदा करता है । [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-जीव विचार प्रकरण] धत्तरट्ठ [धार्त्तराष्ट्र] प्रश्नव्या. 1/9 Barheaded goose - कलहंस, धृतराष्ट्र । देखें- कलहंस [विशेष विवरण के लिए द्रष्टव्य-हरिवंश पुराण 2/91/36 वेणीसंहार 1/6] धवलवसह [धवलवृषभ] अनु. 353 White Ox - सफेद बैल देखें- आवल्ल [] आ. चू. 4/ 28, दश. 7/25 उत्त. 20/36 Cow - गाय देखें - गाव For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136