Book Title: Bhajansangraha Dharmamrut
Author(s): Bechardas Doshi
Publisher: Goleccha Prakashan Mandir

View full book text
Previous | Next

Page 246
________________ [२१२] भजन ९१ वां २३९. लवरी -- बकवाद - - बहु बोलना धर्मामृत सं०-‘लप्' प्रा०--'लव्' । प्रस्तुत 'लव्' धातु 'लवरी' का मूल है । '२' प्रत्यय स्वार्थिक है । २४०. झगडो - कलह 'झगडा' की व्युत्पत्ति अनवगत है । परन्तु देशीनाममाला में " विद्दवियम्मि जगढिओ " - ( वर्ग ३ गाथा ४४ ) 'कदर्थित' अर्थ में 'जगड' शब्द आता है । 'कदर्थना' और 'कलह' में अधिक साम्य है इससे संभव है कि प्रस्तुत 'झगडा' शब्द का 'जगडिअ ' से संबंध हो । २४१. दाम - पैसा सं० द्रव्य - प्रा० दञ्च के साथ 'दाम' का संबंध होना शक्य है । दव्व - दाब - दाम । 'द्रव्य' शब्द धन का वाचक है और 'दाम' भी । कल्पित 'द्रम्म' शब्द से 'दाम' आता है परंतु 'द्रम्म' की व्युत्पत्ति निश्रित नहि । संभव है कि 'द्रम्म' वाच्य सिक्का तांबेका बनता हो और जिस तरह पैसावाचक 'तांविया' शब्द ताम्र से संबंध रखता है इसी तरह 'द्रम्भ' भी 'ताम्र' से संबंधित हो: ताम्र-तंत्र - तम्म- दम्म - द्रम्म । '२' कार प्रक्षिप्त मानना होगा । -- २४२. वाळ- केश

Loading...

Page Navigation
1 ... 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259