SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 180
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१७ ) लोकोत्तर मिथ्यात्व-मोक्षके लिये करने योग्य क्रिया करके लौकिक सुखकी इच्छा करे या वीतराग देवके पास लौकीक सुख सम्पदा धनादिकी प्रार्थना करे । उसे लोकोत्तर मिथ्यात्व कहते है। [१८] ऊंणो मिथ्यात्व-धीतरागके वचनोंसे न्यून प्ररुपणा करे तथा नीयको अंगुष्ट प्रमाण माने या न्युन क्रिया करे । मि. । [१९] अधिक मिथ्यात्व-वीतरागके वचनोंसे अधिक प्ररुपणा करे। या अधिक क्रिया करे-मनःकल्पित क्रिया करे। मि. [२०] विपरीत मिथ्यात्व-वीतरागके वचनोंसे विपरीत प्ररुपणा करे या विपरीत क्रिया करे-कुलिंगादि को धारण करे। [२१] गुरुगत मिथ्यात्व-अगुरुको गुरु करके माने जैसे जंगम, जोगी, सेवडा, चमखंडा चमचीरीया की जिसमें गुरुका गुण न हो लक्षण न हो और लिंग न हो अथवा स्वलिंगी पासत्था उसन्ना संसक्ता कुर्लिग्यादिको गुरु माने । मि. ( २२ ) देवगत-जो रागी द्वेषी आरम्भ उपदेशी जिनकी मुद्रामे राग द्वेष विषय कषाय भरा है ऐसे देव हरी, हलधर भेरु भवानी शीतला मातादिको देव माने । मि० ( २३ ) पर्वगत-जैसे होली, कष्ण अष्टमी, गोगानवमी, आमावास्यादि लौकिक पर्वको पर्व मान कर मिथ्यात्वको क्रिया करे । मि० (२४) अक्रिय मिथ्यात्व-क्रिया करनेसे क्या फल होता है इत्यादि माने-क्रिया का नास्तिपणा बतलाना । मि० ( २५ ) अविनय मिथ्यात्व-देव, गुरु, संघ, स्वाधर्मी भाइयों का उचित विनय न करके उनका अविनय-आशातना करे। मि. यह २५ प्रकारका मिथ्यात्व कहा। इसके सिवाय शास्त्रका
SR No.034232
Book TitleShighra Bodh Part 06 To 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundar
PublisherVeer Mandal
Publication Year1925
Total Pages314
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy