SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 24
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The knowledgeable people also perceive the manifestation of hypocrisy. There, the ones with steadfast faith stumble at every step. Alas, the greatness of delusion that they defile the Diksha Bhagavati even with deceit, like blackening the face with collyrium. Just as frost on the lotus, disease in the body, fire in the forest, night in the day, foolishness in the scriptures, and affliction in happiness, similarly, hypocrisy is a disturbance in the observance of Dharma.
Page Text
________________ जानाना अपि दम्भस्य स्फुरितं बालिशा जना: । तत्रैव धृतविश्वासाः प्रस्खन्ति पदे पदे ॥ ९ ॥ - भावार्थ : दम्भ ( गूढ़ कपट) के परिणाम को स्पष्ट जानते हुए भी मूढ़जन उसी दम्भ में विश्वास रखकर कदमकदम पर स्खलित होते (चूकते) हैं, अथवा जगह-जगह तिरस्कृत-अपमानित होते हैं ॥९॥ अहो मोहस्य माहात्म्यं दीक्षां भागवतीमपि । दम्भेन यद्विलुम्पन्ति कज्जलेनेव रूपकम् ॥१०॥ भावार्थ : अहो! मोहनीय कर्म का अद्भुत प्रभाव कि जिस प्रकार काजल पोतकर कोई अपने असली चेहरे को काला-श्याह कर लेता है, उसी प्रकार मूर्ख मनुष्य भी भागवती दीक्षा स्वीकारकर माया ( कपट) से उसे दूषित कर देता है ॥१०॥ अब्जे हिमं तनौ रोगो, वने वह्निर्दिने निशा । ग्रन्थे मौर्य्यं कलि सौख्ये धर्मे दम्भ उपप्लवाः ॥११॥ भावार्थ : जैसे कमल पर हिमपात ( पाला पड़ना), शरीर में रोग, वन में आग, दिन में रात (अंधेरा), ग्रन्थ के सम्बन्ध में मूर्खता और सुख के प्रसंग में क्लेश उपद्रवरूप हैं, उसी प्रकार धर्म की आराधना में दम्भ उपद्रवकारक है । इससे धर्म की विशुद्धता नष्ट हो जाती है ॥११॥ २४ अध्यात्मसार
SR No.034147
Book TitleAdhyatma Sara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYashovijay
PublisherAshapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar
Publication Year2018
Total Pages312
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy