SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 416
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ एक बार खुल जाते हो, तो तुम दूसरों को खोल सकते हो। यह एक संक्रामकता है। और सुंदर संक्रामकता है; संक्रामकता संपूर्ण स्वास्थ्य की, किसी रोग की नहीं। समग्रता की संक्रामकता है, पवित्रता की संक्रामकता, एक संक्रामकता पावनता की। आज इतना ही। प्रवचन 19 - समुचित मनोवृतियों का संवर्धन दिनांक 9 जनवरी, 1975; श्री रजनीश आश्रम, पूना। योगसूत्र: मैत्रीकरुणामुदितोपेक्षाणां सुखदुःखपुण्यापुण्यविषयाणां भावनातश्चित्तप्रसादनम्।। 3311 आनंदित व्यक्ति के प्रति मैत्री, दुखी व्यक्ति के प्रति करुणा, पुण्यवान के प्रति मुदिता तथा पापी के प्रति उपेक्षा-इन भावनाओं का संवर्धन करने से मन शांत हो जाता है। प्रच्छर्दनविधारणाभ्यां वा प्राणस्थ।। 3411 बारी-बारी से श्वास बाहर छोडने और रोकने से भी मन शांत होता है। विषयवती वा प्रवृत्तिरुत्पन्ना मनस: स्थितिनिबधनी।। 3511
SR No.034095
Book TitlePatanjali Yoga Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorOsho
PublisherUnknown
Publication Year
Total Pages467
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy