SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११६ अष्टावक्र-गीता भा० टी० स० भ्रमती हुई नौका समुद्र को क्षुब्ध नहीं कर सकती है, वैसे मन-रूपी पवन करके इधर-उधर भ्रमती हुई विश्व-रूपी नौका भी समुद्र-रूपी आत्मा को क्षुब्ध नहीं कर सकती है ।। १॥ मूलम् । मय्यनन्तमहाम्भोधौ जगद्वीचिः स्वभावतः । उदेतु वास्तमायातु न मे वृद्धिर्न च क्षतिः ॥२॥ पदच्छेदः । मयि, अनन्तमहाम्भोधौ, जगद्वीचिः, स्वभावतः, उदेतु, वा, अस्तम्, आयातु, न, मे, वृद्धिः, न, च, क्षतिः ।। अन्वयः। शब्दार्थ । । अन्वयः । शब्दार्थ । मयि अनन्त- मुझ अनन्त आयातु-प्राप्त हो महाम्भोधौ । महासमुद्र में मे-मेरी जगद्वीचिः जगत्-रूपी कल्लोल नम्न स्वभावतः स्वभाव से वृद्धि वृद्धि है उदेतु-उदय हों च और वा और चाहे नन अस्तम्-लय को क्षति हानि है ॥ भावार्थ । पूर्ववाले वाक्य करके जगत के व्यवहार को अनिष्टता का अभाव कहा । अब इस वाक्य करके जगत् की उत्पत्ति आदिकों को भी अनिष्टता का अभाव कथन करते हैं।
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy