SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 122
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सातवाँ प्रकरण। मूलम् । मय्यनन्तमहाम्भोधौ विश्वपोत इतस्ततः। भ्रमति स्वान्तवातेन न ममास्त्यसहिष्णुता ॥१॥ पदच्छेदः । मयि, अनन्तमहाम्भोधौ, विश्वपोतः, इतः, भ्रमति, स्वान्तवातेन, न, मम, अस्ति, असहिष्णुता ॥ अन्वयः। शब्दार्थ । | अन्वयः। शब्दार्थ । मयि अनन्त-_/ मुझ अनन्त भ्रमति-भ्रमती है महाम्भोधौ । महासमुद्र में + परन्तु-परन्तु विश्वपोतः विश्व-रूपी नौका मम मुझको स्वान्तवातेन-मन-रूपी पवन करके । असहिष्णुता=असहनशीलता इतः ततः इधर-उधर से __न अस्ति नहीं है। भावार्थ । प्रश्न-यदि लय चितन नहीं होगा, तो सांसारिक विक्षेप भी बने रहेंगे और वे कदापि दूर नहीं होंगे ? उत्तर-वे बने रहे, मेरी क्या हानि है। अनन्त महान् समुद्र-रूपी मुझ आत्मा में यह विश्व-रूपी नौका मन-रूपी पवन करके इधर-उधर भ्रमती है, उसका भ्रमण करना मेरे को असहन नहीं है । जैसे समुद्र में पवन करके इधर-उधर
SR No.034087
Book TitleAstavakra Gita
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRaibahaddur Babu Jalimsinh
PublisherTejkumar Press
Publication Year1971
Total Pages405
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy