SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 28
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ से है। अंदर जो माँगने वाले परमाणु हैं, वे बदलते रहते हैं इसीलिए ऐसा हो जाता है कि भाने वाली चीज़ नहीं भाती और न भाने वाली चीज़ भाने भी लग जाती है । क्या दादाश्री को पसंदगी - नापसंदगी रहती है ? रहती है लेकिन वह ड्रामेटिक होती है। पसंदगी - नापसंदगी वह स्थूल शरीर का स्वभाव है। शास्त्र में रति-अरति कहा है उसे । दादाश्री भी गद्दी पर बैठना पसंद करते हैं लेकिन अगर कोई कहे कि 'नहीं नीचे बैठो', तो वैसा । फिर उसमें अंदर एक परमाणु भी नहीं हिलता । महात्माओं का जितना डिस्चार्ज अहंकार शुद्ध करना बाकी है, उतने ही डिस्चार्ज राग-द्वेष होते हैं उन्हें । उपेक्षा और द्वेष में क्या फर्क है ? उपेक्षा यानी नापसंद हो, फिर भी द्वेष नहीं, और द्वेष अर्थात् नापसंद पर द्वेष रहता है । कुसंग की उपेक्षा रखनी है, द्वेष नहीं रखना है। अज्ञानी द्वेष रखते हैं । उपेक्षा अर्थात् द्वेष भी नहीं और राग भी नहीं । I खुद के हिताहित का साधन देखे तो उपेक्षा करता है । उपेक्षा में अहंकार है । निःस्पृही और उपेक्षा में क्या फर्क है ? नि:स्पृही अर्थात् 'हम' वाला अर्थात् उसमें अहंकार बढ़ता जाता है और उपेक्षा में से वीतरागता जन्म लेती है। अभाव में द्वेष रहता है । डिसलाइक में द्वेष नहीं रहता । उपेक्षा और उदासीनता में क्या फर्क है ? उदासीनता और वीतरागता में बहुत ही कम डिफरन्स है । उदासीन होने के लिए अहंकार की ज़रूरत नहीं है । उपेक्षा में अहंकार की ज़रूरत I है। उदासीनता तो वैराग आने के बाद की उच्च दशा है । वीतराग होने से पहले की दशा है। उदासीन अर्थात् क्या ? देखने पर कोई चीज़ अच्छी लगती है और जब तक नहीं देखे तब तक याद भी नहीं आता, उदासीन दशा । चीज़ भोगते हैं लेकिन जैसे ही वह चली जाए तो फिर कुछ भी 27
SR No.034041
Book TitleAptvani 13 Uttararddh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDada Bhagwan
PublisherDada Bhagwan Aradhana Trust
Publication Year2018
Total Pages540
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy