SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 51
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पू. दादाश्री जीतविजयजी म.सा. २२-७-२०००, शनिवार श्रा. कृष्णा-६ ( परम पूज्य दादाश्री जीतविजयजी म.सा. की स्वर्गतिथि ) मोक्ष अर्थात् छुटकारा । संसार अर्थात् कारागार । उस कारागार में से छुड़वाने के लिए तीर्थंकर तीर्थ की स्थापना करते हैं । कारागार में से छुड़ाने वाले की अपेक्षा भी संसार के कारागार में से छुड़ाने वाला महान् उपकारी है । ऐसी बात समझ में आये तो तीर्थंकर भगवान के प्रति अनन्य भक्ति उत्पन्न हो । करूणता यह है कि हमें संसार जेल (कारागार) नहीं लगता, महल लगता है । हम स्वयं कैदी नहीं लगते । यदि जेल, जेल न लगे तो उसमें से छूटने का प्रयत्न कैसे हो ? भगवान हमें धीरेधीरे समझाते है आप कैदी हैं, कैद में हैं ।' - इतना पहले समझ में आये, तत्पश्चात् ही कैदी कैद में से छूटने का प्रयत्न करता है । इस कैद में से छूटे हुए तो धन्य हैं ही छूटने के लिए प्रयत्न करने वाले भी धन्य हैं । आज ऐसे धन्य पुरुष की बात करनी है । आज पू. दादाश्री जीतविजयजी म. की ७७वी स्वर्गतिथि है । (कहे कलापूर्णसूरि- ३ @@@@@@@@@ १९
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy