SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 327
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ में रायका (रबारी) का सिर कदापि खुला (नंगा) नहीं होता । पांवो में जूते नहीं हों ऐसा तो हो सकता है । टाल, टाट, श्वेत बाल आदि नंगा सिर रखने के कारण ही होने लगे हैं । सम्पूर्ण रथयात्रा (वरघोड़ा) परमात्मामय बननी चाहिये । दूसरी बात संयोजकों की शिकायत है कि तपस्वी २६०० हैं, परन्तु नाम सिर्फ ७४४ आये हैं । मैं ने कहा सब बराबर हो जायेगा । आपके वाहन सब भर जायेंगे । - अभी ही मण्डप भर गया न ? अभी घंटे भर पहले ही थोड़े से आदमी थे । परन्तु ऊपर वाला बैठा है न ? हमें क्या चिन्ता ? चन्द्रकान्तभाई : अहमदाबाद में जगन्नाथ की रथयात्रा ( शोभायात्रा) का मार्ग २२ किलोमीटर होता है । ठसाठस जनता भरी हुई रहती है । शोभायात्रा प्रातः चार बजे प्रारम्भ होकर रात्रि में दो बजे पूरी होती है । इसके समक्ष हमारा वरघोड़ा (रथयात्रा ) कैसा ? I परन्तु कल की रथयात्रा ऐतिहासिक होनी चाहिये । कैसे कैसे आचार्य भगवन् यहां बिराजमान हैं ? जिनके नाम लेने से भी पापों का क्षय हो जाता है । ऐसे आचार्यों की निश्रा मिले कहां से ? पूज्य आचार्यश्री विजयकलापूर्णसूरिजी : खामि सव्व जीवे अनन्त उपकारी तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा, संयम, तप रूप धर्म बताया है । सभी धर्मों में जीवों के प्रति करुणा, मैत्री व्यापक है । यदि हृदय में यह न हो तो किसी को बचाया नहीं जा सकता । अहिंसा, करुणा आदि समानार्थक, पर्यायवाची ही हैं । अहिंसा विश्व की माता है । शिवमस्तु बाद की दूसरी गाथां देखें । शिवमस्तु में सबको सुखी बनाने की भावना है । वह कहां से उत्पन्न होती है ? 'अहं तित्थयरमाया' मैं तीर्थंकर की माता शिवा हूं । शिवा अर्थात् मात्र नेमिनाथ भगवान की माता नहीं । शिवा अर्थात् करुणा, अहिंसा । प्रश्न व्याकरण में अहिंसा के ६० पर्यायवाची नामों में कहे कलापूर्णसूरि ३ क OOOOOOO २९५
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy