SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 251
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इसी तरह से मरुदेवी का पुत्र-प्रेम भी प्रभु-प्रेम में बदल गया । प्रभु की प्रीति तो योग का बीज है । वह आपको मोक्ष के साथ जोड़ देती है । ऐसी प्रीति मरुदेवी को हुई थी । मरुदेवी माता को प्रभु के प्रति प्रेम हुआ वह योग का बीज गिना जायेगा या नहीं ? क्या शास्त्र का उल्लेख बताऊं ? 'जिनेषु कुशलं चित्तं तन्नमस्कार एव च ।' प्रभु-प्रेम के कारण मरुदेवी माता के वीर्योल्लास ने इतना उछाला मारा कि ठेठ आठवी दृष्टि तक पहुंच गये । मैं तो कहता हूं कि प्रतिमा के आलम्बन से भी श्रेणी लगाई जा सकती है, केवलज्ञान प्राप्त किया जा सकता है । 'निमित्त समान स्थापना जिनजी, ए आगम नी वाणी रे' - पूज्य देवचन्द्रजी निमित्त रूप से हमारे समक्ष साक्षात् तीर्थंकर हो या प्रतिमा हो, कोई अन्तर नहीं पड़ता । नागकेतु को मूर्ति के समक्ष ही केवल ज्ञान हुआ था न ? मरुदेवी की तरह विहंगम गति से मोक्ष मार्ग की ओर जाना हो तो प्रभु को पकड़ना ही पड़ेगा । * जिन विचारों को हम पूर्णतः नष्ट करना चाहते हैं, वे विचार तो शुक्ल ध्यान की प्रथम नींव में भी हैं । भारी कर्मों के कारण वांकी चातुर्मास में हम उपस्थित नहीं रह सके । खैर, अफसोस करने की कोई आवश्यकता नहीं है। पूज्य गुरुदेव के श्रीमुख से निकले वाणी के उद्गार इस पुस्तक के द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर सुनने को मिले हों, उतना आनन्द हुआ । - साध्वी हर्षितप्रज्ञाश्री (कहे कलापूर्णसूरि - ३000000000000000000 २१९)
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy