SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 212
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पूज्य आनन्दघनजी ने कहा है - 'दहतिग पण अहिगम साचवतां, इकमना धुरि थइए रे...' एक-मना दस त्रिकों से बना जाता है । एकमना अर्थात् ही उपयोग सहित साधक । योग की व्याख्या-मोक्ष (भगवान) के साथ जोड़ दे वह योग मोक्ष एवं भगवान कहां भिन्न हैं ? संक्षेप में - आत्मा को जो परमात्मा बना ले वह योग इच्छायोग आदि में भी योग शब्द का प्रयोग हो चुका है। इच्छायोग रुचि है। सामर्थ्य-योग अनुभूति है। अनुभूति का मूल रुचि है । यदि रुचि में ही कमी (त्रुटि) हो तो अनुभूति की आशा छोड़ देनी चाहिये ।। प्रत्येक अनुष्ठान उपयोगपूर्वक हो तो काम हो जाये, समस्त क्रियाएं भाव आवश्यक बन जायें । उपयोग न हो तब तक चैत्यवन्दन, प्रतिक्रमण आदि द्रव्यक्रिया ही कहलाती हैं । उपयोग मिल जायेगा तो भगवान के प्रति बहुमान उत्पन्न होगा । अर्थ में मन सम्मिलित हो जाये तो भगवान के प्रति बहुमान उत्पन्न होगा ही। 'नमुत्थुणं' का अर्थ जानने पर ही सिद्धर्षि को भगवान की करुणा समझ में आ गई । इसीलिए वे जैन-शासन में स्थिर हुए । उपयोग पूर्वक आप आनन्दघनजी आदि के स्तवन बोलें तो आपकी चेतना झंकृत हो उठेगी । 'अभिनंदन जिन दरिसण तरसिये...' यह बोलते समय आपकी चेतना दर्शन के लिए तड़प का अनुभव करेगी । चन्द्रप्रभु स्वामी का स्तवन बोलते समय लगेगा - अनादिकाल में ऐसे दर्शन कहां हुए हैं ? अब दर्शन हुए (१८०00wwwwwwwwwwws कहे कलापूर्णसूरि - ३)
SR No.032619
Book TitleKahe Kalapurnasuri Part 03 Hindi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMuktichandravijay, Munichandravijay
PublisherVanki Jain Tirth
Publication Year
Total Pages412
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy