SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 462
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भगवती सूत्र श. १० : उ. २,३ : सू. २१-२९ उस स्थान की आलोचना-प्रतिक्रमण कर काल को प्राप्त करता है, उसके आराधना होती है। २२. भंते! वह ऐसा ही है । भते ! वह ऐसा ही है । तीसरा उद्देश आत्मर्धिक परर्धिक व्यतिव्रजन पद २३. राजगृह नगर यावत् गौतम ने इस प्रकार कहा- भंते! देव आत्म - ऋद्धि के द्वारा यावत् चार-पांच देव-आवासांतरों को व्यतिक्रांत करता है, उसके पश्चात् पर ऋद्धि के द्वारा व्यतिक्रांत करता है ? हां गौतम! देव आत्म-ऋद्धि के द्वारा यावत् चार-पांच देव - आवासांतरों को व्यतिक्रांत करता है, उसके पश्चात् पर ऋद्धि के द्वारा व्यतिक्रांत करता है। इसी प्रकार असुरकुमार की वक्तव्यता, इतना विशेष है - असुरकुमार - आवासांतरों को व्यतिक्रांत करता है शेष पूर्ववत् । इसी प्रकार इस क्रम से यावत् स्तनितकुमार की वक्तव्यता । इसी प्रकार वाणमंतर, ज्योतिष्क, वैमानिक यावत् उसके पश्चात् पर ऋद्धि के द्वारा व्यतिक्रांत करता है। देवों का विनयविधि-पद २४. भंते! क्या अल्पऋद्धि वाला देव महान् ऋद्धि वाले देव के बीच से होकर व्यतिक्रमण करता है ? यह अर्थ संगत नहीं है । २५. भंते! सम - ऋद्धि वाला देव सम - ऋद्धि वाले देव के बीच से होकर व्यतिक्रमण करता है ? यह अर्थ सगंत नहीं है । वह सम ऋद्धि वाले प्रमत्त देव का व्यतिक्रमण कर सकता है २६. भंते! क्या वह सम ऋद्धि वाले देव को विमोहित कर जाने में समर्थ है ? विमोहित किए बिना जाने में समर्थ है ? गौतम ! वह सम - ऋद्धि वाले देव को विमोहित कर जाने में समर्थ है, विमोहित किए बिना जाने में समर्थ नहीं है । २७. भंते! क्या वह पहले विमोहित कर पश्चात् व्यतिक्रमण करता है ? पहले व्यतिक्रमण कर पश्चात् विमोहित करता है ? गौतम ! पहले विमोहित कर पश्चात् व्यतिक्रमण करता है, पहले व्यतिक्रमण कर पश्चात् विमोहित नहीं करता । २८. भंते! महान् ऋद्धि वाला देव अल्प ऋद्धि वाले देव के बीच से होकर व्यतिक्रमण करता है ? हां, व्यतिक्रमण करता है । २९. भंते! क्या वह विमोहित कर व्यतिक्रमण करने में समर्थ है ? विमोहित किए व्यतिक्रमण करने में समर्थ है ? गौतम ! वह विमोहित कर व्यतिक्रमण करने में समर्थ है। विमोहित किए बिना भी व्यतिक्रमण करने में समर्थ है। ३९२
SR No.032416
Book TitleBhagwati Sutra Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKanakprabhashreeji, Mahendrakumar Muni, Dhananjaykumar Muni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2013
Total Pages546
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy