SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 174
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इति पृच्छेयम् । ' इदं औषधं सेवे' इति प्रतिभाषेत । अनन्तरं 'कस्ते चिकित्सकः ' ? इति मया पृष्टः 'असौ मम चिकित्सकः ' इति प्रतिवदेत् । (4) अथ तत्तदनुरूपं संभाष्य, मित्रम् आपृच्छय, गृहम् आगमिष्यामि । (5) एवं चिन्तयन् मित्रं प्राप्य, सादरम् अपृच्छत् " वयस्य, अपि सह्यो ज्वरावेगः ?" इति । "तथैव वर्तते । न विशेषः" इति स प्रत्यवदत् । (6) "भगवतः प्रसादेन तथैव वर्तताम् । कीदृशं औषधं सेवसे ?” इति । ज्वरार्तः प्रत्यब्रवीत् " मम औषधं मृत्तिका एव" इति । (7) वयस्यः प्राह - " तदेव भद्रतरम् । “कस्ते चिकित्सकः" इति । ( 8 ) रुग्णः सकोपं अब्रवीत् " मम भिषग् यम एव" इति । ( 9 ) बधिरः प्रोवाच - " स एव समर्थः तं मा परित्यज' इति । (10) एवं प्रतिकूलं प्रतिवचनं श्रुत्वा स रोगी दुःसहेन कोपेन समाविष्टः परिजनम् आदिशत् । (11) “भोः कथम् अयम् एवं क्षते क्षारं प्रक्षिपति । निष्कास्यतां अयम् अर्धचन्द्रदानेन " इति । ( 12 ) अथ स बधिरो मंदधीः परिजनेन गलहस्तिकया बहिः निःसारितः । (कथा-कुसुमाञ्जलेः) पूछूंगा। 'यह दवा लेता हूं' ऐसा वह उत्तर देगा । पश्चात् 'कौन तुम्हारा वैद्य ( है ) ' ऐसा मेरे पूछने पर 'अमुक मेरा वैद्य है' ऐसा वह उत्तर देगा । ( 4 ) अनन्तर इस प्रकार अनुकूल बोलकर, मित्र से पूछ-ताछकर घर आ जाऊंगा । ( 5 ) इस प्रकार विचार करता हुआ मित्र (के पास पहुंचकर, आदर के साथ पूछा - "मित्र क्या सहन करने योग्य बुख़ार का ज़ोर ( है ) " । "वैसा ही है, कोई फ़र्क नहीं”, ऐसा वह जवाब में बोला । (6) "परमेश्वर की कृपा से वैसा ही रहे । कौन-सी औषध लेते हो ?” ऐसा पूछने पर रोगी ने “मेरी दवा मिट्टी ही है" ऐसा प्रत्युत्तर दिया । ( 7 ) मित्र बोला - "वही अधिक हितकारी ( है ) । " "कौन - सा तेरा वैद्य ( है ) ?" (8) रोगी क्रोध से बोला- “मेरा वैद्य यम ही ( है ) !” (9) बधिर बोला - " वही शक्तिमान है, उसको न छोड़।” (10) इस प्रकार विरोधी वचन सुनकर उस रोगी ने असह्य क्रोध से युक्त होकर नौकर को आज्ञा की । (11) “अरे क्यों यह इस प्रकार ज़ख़्म पर नमक डालता है । निकाल दे, इसको गला पकड़कर । ( 12 ) पश्चात् उस मूर्ख बधिर को नौकर ने गला पकड़कर बाहर निकाला । (कथा कुसुमाञ्जलि ) 25
SR No.032413
Book TitleSanskrit Swayam Shikshak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShripad Damodar Satvalekar
PublisherRajpal and Sons
Publication Year2010
Total Pages366
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy