________________
अध्यात्म योग (५) जहां औपाधिक चेतना की प्रबलता हो तथा क्रोध, अभिमान और लोभ की प्रबलता हो, वहां आत्मा की पहचान कैसे होगी? उसकी पहचान में सर्वाधिक बाधक तत्त्व उपाधियां और कषाय की प्रबलता है।
प्रबल उपाधिक चेतना, प्रबल क्रोध अभिमान। प्रबल लोभ कैसे बने, आत्मा की पहचान।।
अध्यात्म पदावली ५
४ फरवरी
२००६
FDM.BF. BARGADGE-PG.P4-५५ BABA-PROGRAPHABAD