SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आप्तवाणी-५ दादाश्री : यह ‘दादा भगवान' नहीं बोल रहे है, यह तो ‘ओरिजिनल टेपरिकॉर्डर' बोल रहा है । यह 'अक्रम विज्ञान' है । कहीं भी सुनी नहीं हो, वैसी यह बात है ! अतः यह जो सुनते हैं, वह कान का धर्म है । बहरा मनुष्य हो उसे हम क्या कहते हैं कि कान उनके धर्म में नहीं है । अब आँख का धर्म क्या है? प्रश्नकर्ता : देखना । दादाश्री : हाँ, आत्मा का धर्म देखने का नहीं है। नाक का धर्म क्या है? प्रश्नकर्ता : सूंघना । दादाश्री : जीभ का धर्म क्या है? प्रश्नकर्ता : चखना । दादाश्री : इसलिए कैसा भी कड़वा जीभ पर रखो कि तुरन्त ही पता चल जाता है। अर्थात् ये पाँचों इन्द्रियाँ अपने-अपने धर्मों में हैं। अब उसी प्रकार ही पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ अपने-अपने धर्म में हैं । द्रव्येन्द्रियाँ और भावेन्द्रियाँ दोनों हैं। द्रव्येन्द्रियाँ खत्म हो जाएँ, तब भी भीतर भावेन्द्रियाँ रहती हैं। इसलिए पाँच द्रव्येन्द्रियाँ और भावेन्द्रियाँ सभी अपने-अपने धर्म में ही हैं। मन अपने धर्म में है या नहीं? प्रश्नकर्ता : वह समझ में नहीं आता। दादाश्री : मन हमेशा सोचता रहता है । विचारों का सिलसिला चले तब उसे हम मन कहते हैं। मन दो प्रकार के विचार करता है। खराब विचार करता है और अच्छे विचार भी करता है । अर्थात् दोनों प्रकार के विचार करने, वह मन का धर्म है और विचार ही यदि नहीं आते हों तो उसे
SR No.030016
Book TitleAptavani Shreni 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDada Bhagwan
PublisherDada Bhagwan Aradhana Trust
Publication Year2011
Total Pages216
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy