SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 75
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आओ संस्कृत सीखें संस्कृत में अनुवाद करो 1. श्रावकों द्वारा पुष्पों द्वारा श्रद्धा से श्री महावीर पूजे जाते हैं । 2. ब्राह्मण द्वारा लड्डू खाए जाते हैं । .. 3. राजा के पुरुषों द्वारा चोर मारे जाते हैं । 4. तुम्हारे द्वारा मैं कहा जाता हूँ । 5. मेरे द्वारा पुस्तक लिखी जाती है । 6. रसिक द्वारा पाप से रुका जाता है । 50 7. मेरे द्वारा आप पूजे जाते हैं । 8. शिष्यों द्वारा आचार्य वंदन किए जाते है । 9. रसोइए द्वारा चावल पकाए जाते हैं । 10. तुम्हारे द्वारा पाप में नहीं गिरा जाता है । 11. हम दो द्वारा तुम दो दिखाई देते हो । 12. रतिलाल घर से वन में जाता है । हिन्दी में अनुवाद करो 1. रणे वीरैर्युध्यते बाणाश्च मुच्यन्ते । 2. सरलया पुष्पाणां माला सृज्यते । 3. निशायां चन्द्रेण प्रकाश्यते । 4. आचार्यै धर्म उपदिश्यते । 5. जनास्तृष्णाभिरभिभूयन्ते । 6. देवदत्तेन सुखमनुभूयते । 7. नालभ्यं लभ्यते क्वचित् । 8. नृपेण वयमादिश्यामहे । 9. मयाद्य ग्रामो गम्यते । 10. मित्रैर्यूयं त्यज्यध्वे ।
SR No.023123
Book TitleAao Sanskrit Sikhe Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivlal Nemchand Shah, Vijayratnasensuri
PublisherDivya Sandesh Prakashan
Publication Year2011
Total Pages226
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy