SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 48
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आओ संस्कृत सीखें 236. क्रिया को करनेवाला कर्ता कहलाता है, उदा. आचार्यो धर्म कथयति । धर्म कहने की क्रिया कौन करते हैं ? आचार्य ! अतः आचार्य कर्ता हैं । 7. पदान्त 'न्' के बाद च् या छ, ट् या ट् तथा त् या थ् हो और उसके बाद अधुट् वर्ण हो तो न् के स्थान पर क्रमशः श्, ष और स् होता है और उसके पहले के स्वर पर अनुस्वार रखा जाता है । जैसे- स बिडालान् ताडयति । : स बिडालांस्ताडयति । बिडालाँस्ताडयति। यहां पदांत न के बाद में त है और त के बाद में स्वर है, वह धुट नहीं है, अतः न् का स् हो गया और पूर्व के स्वर पर अनुस्वार लगा । पाठ-14 अकारांत नपुंसक नाम प्रथमा द्वितीया विभक्ति प्रथमा । द्वितीया कमलम् । कमले । कमलानि कमलम् कमले कमलानि 1. नपुंसक नाम में प्रथमा-द्वितीया विभक्ति एक समान होती है । 2. प्रथमा-द्वितीया बहुवचन का 'इ' प्रत्यय लगने पर स्वरांत नपुंसक नाम के बाद न् जोडा जाता है । 3. नपुंसक लिंग में प्रथमा-द्वितीया बहुवचन का 'इ' प्रत्यय घुट् कहलाता है | 4. घुट् प्रत्यय पर 'न् ' के पहले का स्वर दीर्घ होता है । कमल + न + इ - कमलानि 5. एक ही पद में र् ष् और ऋ वर्ण के बाद रहे न् का ण् हो जाता है उदा. पूर्णः
SR No.023123
Book TitleAao Sanskrit Sikhe Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivlal Nemchand Shah, Vijayratnasensuri
PublisherDivya Sandesh Prakashan
Publication Year2011
Total Pages226
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy