SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 262
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अथ चतुर्थो धनममत्वमोचनाधिकारः स प्राणी को मोह संसार में परिभ्रमण कराता है। अनेक प्रकार के मोह में पैसा और स्त्री-पुत्र का न मोह विशेष हेरानगति करता है । स्त्री-पुत्र के मोह सम्बन्धी विवेचन होगया है, अब उससे जरा भी कम नहीं बल्के उससे भी अधिक भटकानेवाला धन का मोह कैसा है ? किस को होता है ? क्यों होता है ? उसका क्या प्रतिकार है ? आदि स्वरूपयुक्त चोथा अधिकार बताते है । __ पैसा पाप का हेतुभूत है. याः सुखोपकृतिकृत्वधिया त्वं, मेलयन्नसि रमा ममताभाक् । पाप्मनोऽधिकरणत्वत एता, हेतवो ददति संसृतिपातम् ॥ १ ॥ . " लक्ष्मी के लालच से ललचाया हुमा तूं (स्व) सुख और उपकार की बुद्धि से जो लक्ष्मी इकट्ठी करता हैं वह १९
SR No.022086
Book TitleAdhyatma Kalpdrum
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManvijay Gani
PublisherVarddhaman Satya Niti Harshsuri Jain Granthmala
Publication Year1938
Total Pages780
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy