SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 16
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ३ गोतिका वस्तु समूह में अर्थात् पदार्थों में न सुख है और न दुःख, किन्तु सुख-दुःख तो ममत्त्व भाव में है । जो ममत्व को त्याग देता है, वह पूर्ण सुखी बन जाता है । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir चेतन ! तू ममत्व भाव में अनेक शान्ति रूपी सरिता तो सदा दुःखों का अनुभव करता है, किन्तु समता में ही बहा करती है । १. " यह मेरा सुन्दर शरीर है, यह मेरी स्त्री है, यह मेरी संतान है, यह मेरा घर है और ये मेरे परम प्यारे मित्र हैं ।" २. - इनके सुख तू सुखानुभूति करता है, वैसे ही इनके दुःख में तू अपने आपको दुखी मानता है । इस प्रकार भौतिक साधनों में व्याकुल बना हुआ तू सही शान्ति को नहीं प्राप्त कर पाता । उसे ३. रे आत्मन् ! ज्ञान, दर्शन, चारित्र रूप रत्नत्रयी तेरी निज सम्पत्ति है, तू भूल बैठा है । पर स्वरूप को अपना स्वरूप मानता हुआ सोया पड़ा है। ४. क्या तू संसार में भ्रमण करता हुआ अभी भी खिन्न नहीं हुआ ? 'चन्दन !' आत्मा में विश्राम कर और अध्यात्म दशा में अन्तर्मुख बनता हुआ साक्षात्कार कर । For Private And Personal Use Only ૭
SR No.020787
Book TitleSwar Bhasha Ke Swaro Me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanmuni, Mohanlalmuni
PublisherPukhraj Khemraj Aacha
Publication Year1970
Total Pages50
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy