________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailashsagarsuri Gyanmandir
[न]
इस ग्रन्थ का मुद्रण कार्य श्री गुरुकुल प्रिन्टिंग प्रेस, ब्यावर में हुआ है । प्रेस के व्यवस्थापक पं. शान्तिलाल व. शेठ ने इतने बड़े ग्रन्थ को जल्दी ही मुद्रित कर देने की व्यवस्था कर दी और इसे यथाशक्ति सुन्दर और आकर्षक बनाने का प्रयत्न किया इसके लिए हम उनको व प्रेस के कार्यकर्त्ताओं को धन्यवाद देते हैं। प्रूफ संशोधन में सावधानी रखते हुए भी दृष्टि-दोष से, शीघ्रता से और अन्य कारणों से जो भूलें रह गई हैं उसके लिए हम पाठकों से क्षमा चाहते हैं ।
कागज की दुर्लभता के समय प्रस्तुत ग्रन्थ के लिए कागज की व्यवस्था कर देने के लिए हम श्री गिरधरलालभाई दामोदरभाई दफ्तरी, मंत्री श्री सकलसंघ बम्बई को धन्यवाद दिये बिना नहीं रह सकते । इसी तरह श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल, रतलाम के कार्यकर्त्ता श्रीमान् सेठ चांदमलजी सा. गांधी, श्रीमान् जढावचंदजी सा. गांधी, श्रीमान् लखमीचंदजी सा. मुणोत और उन सब सज्जनों को जिन्होंने इस कार्य में हमें किसी भी तरह का सहयोग प्रदान किया है, धन्यवाद देते हैं ।
पाठक गरण इस प्रकाशन से कुछ लाभ उठाएंगें तो हम हमारे इस प्रयत्न को कृतार्थ समझेंगे ।
माणकलाल रांका बसन्तीलाल नलवाया मंत्री, श्री जैन साहित्य समिति, उज्जैन,
For Private And Personal