SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 139
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०५ निरुक्त कोश ५५४. चित्ताणुग (चित्तानुग) चित्तं अणुगच्छंतीति चित्ताणुगा। (उचू पृ ३०) जो चित्त के अनुकूल प्रवृत्ति करते हैं, वे चित्तानुग हैं । ५५५. चिरद्वितीय (चिरस्थितिक) चिरं तेसु चिट्ठतीति चिरद्वितीय। (सूचू १ पृ १२८) जहां चिर लंबे समय तक रहना होता है, वह चिरस्थितिक (नरक) है। ५५६. चीर (चीर) चित्तंति तदिति चीरं'।' (उचू पृ १३८) जो ढांकता है, वह चीर/वल्कल है । ५५७. चेइय (चैत्य) चीयत इति चेइयं । चित्तंति वा । ततः चेतनाभावो वा जायते चेतियं । (उचू पृ १८१) जो चिति/वेदिका से युक्त होता है, वह चैत्य चैत्यवृक्ष है। जो चेतन प्राणियों (पशु-पक्षियों) से आकीर्ण होता है, वह चैत्य/चैत्यवृक्ष है। ५५८. चेइयथूभ (चैत्यस्तूप) चैत्यस्य सिद्धायतनस्य प्रत्यासन्नाः स्तूपाः चैत्यस्तूपाः । चित्तालादकत्वात् वा चैत्याः स्तूपाः चैत्यस्तूपाः । (स्थाटी प २२५) चैत्य सिद्धायतन के निकटवर्ती स्तूप चैत्यस्तूप कहलाते हैं । जो चित्त में आह्लाद पैदा करते हैं, वे चैत्यस्तूप हैं । १. चिनोति आवृणोति वृक्षं कटि देशादिकं वा चीरम् । (शब्द २ पृ ४५४) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.016101
Book TitleNirukta Kosh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorTulsi Acharya, Mahapragna Acharya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year
Total Pages402
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy