SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 190
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अच्छे कर्म का फल अच्छा होता हैं । बुरे कर्म का फल बुरा होता है । - औपपातिकसूत्र (५६) सुहपरिणामो पुण्णं, असुहो पावंति हवदि जीवस्स । आत्मा का शुभ परिणाम पुण्य है और अशुभ परिणाम पाप है । - पंचास्तिकाय ( १३२ ) जस्स ण विजदिरागो, दोस्रो मोहो व सव्व दव्वेसु । सर्वादि सुहं असुह, समसुह दुक्खस्स भिक्खुस्स ॥ जिस साधक का किसी भी द्रव्य के प्रति राग, द्वेष और मोह नहीं है, जो सुख-दुःख में समभाव रखता है, उसे न पुण्य का आश्रव होता है और न पाप का । संसारसं तई मूलं पुण्णं पावं पुरेकडं । संसार-परम्परा का मूल पूर्वकृत पुण्य और पाप है । - इसिभा सियाई ( ९/२) सोवणियं पि णिलं, बंधदि कालायसं पि जह पुरिसं । बंधदि एवं जीवं सुहमसुहं वा कद कम्मं ॥ जिस प्रकार लोहे की बेड़ी पुरुष को बाँधती है, उसी प्रकार सोने की बेड़ी भी बाँधती है । इसलिए परमार्थतः शुभ व अशुभ दोनों ही प्रकार के कर्म जीव के लिए बन्धनकारी है । सुहपरिणामो पुण्णं असुहो पार्वति पर के प्रति शुभ परिणाम पुण्य है और अशुभ - पंचास्तिकाय ( १४२ ) Jain Education International 2010_03 - समयसार (१४६ ) भणियमण्णेसु । परिणाम पाप है । वरं वयतवेहिं सग्गो, मा दुक्खं होउ निरह इयरेहिं । छायातचट्ठियाणं, पडिवालं ताण गुरुमेयं ॥ पाप कर्मों के द्वारा नरक आदिक के दुःख भोगने की बजाय तो व्रत - तप १७० ] For Private & Personal Use Only - प्रवचनसार (१८१ ) www.jainelibrary.org
SR No.016070
Book TitlePrakrit Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherJayshree Prakashan Culcutta
Publication Year1985
Total Pages318
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy